टि्वंकल की ‘ट्यूबलाइट’ पर चुटकी, कहा बॉक्स ऑफिस को चाहिए ‘टॉयलेट’

नेशनल अवॉर्ड विनर अक्षय कुमार की नई रिलीज फिल्म टॉयलेट-एक प्रेमकथा ने तीन दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई कर ली है. और टि्वंकल खन्ना ने इस पर अपनी राय दी है. पहली बात तो यही है कि वह अपने पति की इस सक्सेस से काफी खुश हैं. तीसरे दिन तक फिल्म ने 21.50 करोड़ की कमाई कर ली थी. इसी के साथ इसके ओपनिंग वीकेंड का कलेक्शन 51 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर गया था. इस गुड न्यूज को टि्वंकल ने ट्वीटर पर शेयर करते हुए कहा, लगता है कि बॉक्स ऑफिस को भी इस टॉयलेट की जरूरत थी.

ऐसा लगता है जैसे टि्वंकल खन्ना अपने इस ट्वीट से शाहरुख खान और सलमान खान की हालिया रिलीज हुई फिल्मों पर चुटकी ले रही हैं.

बीते हफ्तों में रिलीज हुई सलमान खान की ट्यूबलाइट और शाहरुख खान की जब हैरी मेट सेजल बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थीं. इतना ही नहीं, सबकी उम्मीदों से उलट दोनों फिल्में ही फ्लॉप साबित हुईं.

वैसे इसमें कोई दो राय भी नहीं हैं कि अक्षय कुमार की हालिया रिलीज टॉयलेट एक प्रेमकथा ने दर्शकों को अपने वीकेंड को सेलिब्रेट करने का एक मौका तो दिया ही है. अब देखना होगा कि आने वाले समय में यह फिल्म कितनी कमाई और करती है. क्या पता टि्वंकल को इस बहाने कुछ और कहने का भी मौका मिल जाए.