जयपुर, लखनऊ, देहरादून, भोपाल के बीच अलायंस एयर की उड़ान आज से

नई दिल्ली । सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की इकाई अलायंस एयर चार राज्यों की राजधानियों भोपाल, जयपुर, लखनऊ और देहरादून के बीच नई उड़ानें आज से शुरू करेगी। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइंस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी जयपुर और लखनऊ में संबंधी राज्यों के उच्चाधिकारियों के साथ उड़ानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जयपुर से लखनऊ के लिए नई उड़ान सुबह 5.55 बजे रवाना होगी।

यही विमान लखनऊ से देहरादून और फिर देहरादून से लखनऊ जायेगा। इसके बाद यह लखनऊ-भोपाल-लखनऊ की उड़ान भरेगा और अंत में लखनऊ से जयपुर जायेगा। इन मार्गों पर एटीआर 72 विमानों का परिचालन किया जायेगा। जयपुर-लखनऊ और लखनऊ-देहरादून मार्गों पर ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और उड़ानें पहले दिन के लिए ही ओवरबुक हो गयी है।