कुलगाम के जंगलों में छिपे हैं अमरनाथ हमले के गुनहगार: सूत्रa
नई दिल्ली। अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। हमले की रिपोर्ट लोकल पुलिस ने केंद्र गृह मंत्रालय को भेजी है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने रिपोर्ट में बताया कि कुलगाम के जंगलों में अमरनाथ हमले के गुनहगार छिपे हुए हैं।
इस हमले में 4 आतंकी शामिल थे जिनमें से 2 पाकिस्तानी और 2 लोकल लोग शामिल थे। हमला करने वालों में शामिल दोनों स्थानीय आतंकी लश्कर-ए तैयबा से जुड़े हैं। सुरक्षा एजेंसियोंं ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है। जानकारी के मुताबिक वह आतंकी हमला करने के बाद जंगलों में फरार हो गए थे फिलहाल ये चारों आतंकी कुलगाम के जंगलों में छुपे हुए हैं।
मास्टरमाइंड इस्माइल की भी तलाश जारी
सूत्रों के अनुसार इस हमले के मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर और पाकिस्तानी नागरिक अबू इस्माइल को तलाशने के लिए भी बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमले की जांच के दौरान जो बातचीत पकड़ी गई थी, उसके अनुसार इस्माइल इस वारदात में शामिल था। अनंतनाग में हुआ यह हमला सुरक्षाबलों द्वारा इस महीने की शुरुआत में मुठभेड़ में मारे गए बशीर लश्करी सहित अन्य आतंकवादियों की मौत का बदला मालूम होता है। अधिकारी के मुताबिक, इस्माइल कई सालों से कश्मीर में ऐक्टिव है और करीब एक साल पहले दक्षिण कश्मीर को उसने अपना ठिकाना बनाया था।