देवदूत बनी सेना: कश्मीर में बाढ़ से हालात,जवानों ने लोगों को निकाला
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के लोगों के बुरे वक्त में एक बार फिर भारतीय सेना ही मददगार साबित हुई है। जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में लगातार बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है। वहीं बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने के चलते पुलिस ने सभी जिलों में 24 घंटे का आपातकाल हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
सेना के नॉर्थ कमांडेंट ऑफिस ने अपने ट्वीटर एकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जलभराव के बाद कैसे सेना के जवान लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं। सेना का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार से मौसम में सुधार होगा। पिछले 3 दिनों से राज्य के मैदानी इलाकों में बिना मौसम के बर्फबारी और लगातार बारिश होने के कारण प्रादेशिक प्रशासन ने गुरुवार को कश्मीर घाटी के सभी स्कूलों को सोमवार तक बंद करने के आदेश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि सितम्बर 2014 में भी सेना ने हजारों कश्मीरियों को प्रलयकारी बाढ़ से बचाया था।इसका यह सिला मिला कि कश्मीर के मुस्लिम और पाकिस्तान परस्त लड़को ने सेना और पुलिस पर आतंकियों से मुठभेड़ के समय पत्थर बरसा कर सैकडों जवानों को घायल कर दिया और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।