भोपाल मेट्रो – सुभाष नगर से करोद का कार्य शुरू होगा

2027 तक संपूर्ण प्रोजेक्ट होगा पूरा,2031 तक साढ़े चार लाख लोग रोजाना मेट्रो में ट्रेवल करेंगे

भोपाल, बाइस जून।

भोपाल मेट्रो – सुभाष नगर से करोद का कार्य शुरू होगा। 2027 तक ही संपूर्ण प्रोजेक्ट होगा पूरा।2031 तक साढ़े चार लाख लोग रोजाना मेट्रो में ट्रेवल करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को समत्व भवन में भोपाल एवं इंदौर के मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बैठक में विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रेजेंटेशन में बताया गया कि भोपाल में 27 और इंदौर में 25 मेट्रो ट्रेनकी व्यवस्था हुई है।

मेट्रो स्टेशन पर अनेक सुविधाएं रहेंगी। महिलाओं, दिव्यांग जन का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

बैठक में इंदौर मेट्रो पर भी हुई चर्चा। यहां 17 किलो मीटर का कार्य हो रहा है।