भाजपा ने उपराज्यपाल से मिलकर की स्पीकर पर कार्रवाई की मांग

विधानसभामें विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने शुक्रवार को भाजपा विधायक दल के साथ उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात कर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने सदन में कपिल मिश्रा से मारपीट करने वाले अाप विधायक अमानतुल्ला खान, ऋतु राज, जरनैल सिंह और मदनलाल की विधानसभा की सदस्यता रद्द करने की भी मांग की है। गुप्ता के साथ ओम प्रकाश शर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा और जगदीश प्रधान भी थे।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सदन में जैसे ही आम आदमी पार्टी के विधायक कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री के विरुद्ध बैनर निकालकर लहराया तभी अध्यक्ष ने तुरंत ही मार्शलों को आदेश दिया कि ‘बाहर निकालो इसे’। वे दोहराते रहे ‘इसे बाहर करो’ वे नियमों की ही नहीं अपितु सदस्य के प्रति शिष्टाचार की भाषा ही भूल गए। ऐसे में यदि उनके विरुद्ध न्यायोचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो उन्हें अपनी गलती का अहसास नहीं होगा।

उप राज्यपाल से मुलाकात के बाद जानकारी देते भाजपा के विधायक।