शहीद के परिजनों को 1 करोड़ देगी मप्र सरकार, सीएम ने कहा-हम सभी परिवार के साथ

भोपाल। सीएम शिवराज ने रीवा के शहीद जगराम सिंह तोमर के परिवार को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। सीएम शिवराज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि ‘पाकिस्तानी गोलीबारी में 12 अगस्त को शहीद हुए मध्य प्रदेश के गौरव, भारत के वीर सपूत, नायब सूबेदार जगराम सिंह तोमर जी को विनम्र श्रद्धांजलि। प्रदेश के गौरव, मुरैना के रत्न, शहीद जगराम सिंह तोमर के परिवार के साथ पूरा प्रदेश और सरकार है।’

-सीएम ने सहायता राशि की घोषणा करते हुए कहा है कि ‘प्रदेश सरकार की ओर से शहीद नायब सूबेदार जगराम सिंह तोमर के परिवार को एक करोड़ रुपए सम्मान निधि सौंपी जाएगी। इसके साथ ही उनके परिवार को प्रदेश सरकार की ओर से एक मकान अथवा फ्लैट और परिवार के एक सदस्य को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी।’

-इतना ही नहीं सीएम ने यहां भी कहा है कि ‘शहीद तोमर की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए उनकी प्रतिमा स्थापित कर उनके नाम पर स्थान का नामकरण किया जाएगा।’

-जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में नायब सूबेदार जगराम सिंह तोमर (42) शहीद हो गए। शहीद तोमर मुरैना के तरसाना गांव के रहने वाले थे। गोलाबारी में एक महिला की भी मौत हो गई। उधर, शोपियां में शनिवार की शाम को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए। 3 अन्य घायल हो गए।

-नायब सूबेदार जगराम सिंह तोमर की पार्थिव देह रविवार दोपहर में ग्वालियर पहुंचा था। सेना के अफसर विशेष विमान से दोपहर 2.10 बजे एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे। यहां सेना, एयरफोर्स के अफसरों ने स्टेशन पर ही शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र व पुष्पांजलि अर्पित की।