PHOTOS: आईफा अवॉर्ड में छा गए सलमान-कैटरीना, बॉलीवुड के सभी बड़े सितारों ग्रीन कार्पेट पर बिखेरी चमक
इन दिनों बॉलीवुड के सभी बड़े सितारे न्यूयॉर्क में हैं और आईफा अवॉर्ड्स में अपनी चमक बिखेर रहे हैं. सलमान खान, अनुपम खेर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कटरीना कैफ, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, वरुन धवन, कृति सैनन और सुशांत सिंह राजपूत सहित और भी कई बड़े सितारे इस शो में शिरकरत करने पहुंचे हैं. आईफा अवॉर्ड्स की शुरूआत 13 जुलाई को ही हो चुकी हैं. पिछले दो दिनों की तस्वीरें हम आपको यहां दिखा रहे हैं.
कल सलमान खान और कैटरीना कैफ आईफा के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ इस अंदाज में नज़र आए. ये जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है और अब उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं
ये दोनों फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में साथ नज़र आने वाले हैं और इस फिल्म की शूटिंग भी काफी दिनों से चल रही है