शौर्य स्मारक पर युवाओं से मिलेंगे सीएम, होंगे देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर भोपाल स्थित शौर्य स्मारक पर ‘युवा संवाद’ करेंगे। सीएम इस संवाद में युवाओं को भ्रष्टाचार, आतंकवाद, जातिवाद और सांप्रदायिकता भारत छोड़ो का संकल्प भी दिलवाएंगे।

-प्रदेश की युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता आंदोलन के महत्व और स्मृतियों से अवगत कराने के मकसद से भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

-इसी कड़ी में शौर्य स्मारक पर 9 अगस्त की शाम 6 बजे वंदे मातरम् की प्रस्तुति के साथ युवा संवाद की शुरूआत होगी। युवा संवाद में शामिल होने वाले युवा वर्ग अपने जिज्ञासापूर्ण प्रश्न भी पूछ सकेंगे।

-युवा संवाद में स्कूल शिक्षा विभाग के कक्षा 11वीं एवं 12वीं के युवा तथा उच्च शिक्षा विभाग के महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे।

-इसमें एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड और ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना के विद्यार्थियों के अलावा दिव्यांग युवा भी शामिल होंगे।
-कार्यक्रम में देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी होगी।

-जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जिनमें प्रभारी मंत्री मौजूद रहेंगे। भोपाल के मुख्य युवा संवाद के कार्यक्रम का प्रसारण शाम 6 बजे से दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के सभी केन्द्रों और एफएम रेडियो से किया जाएगा।