आम आदमी पार्टी के निशाने पर राज्य की महिला बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद रावसाहेब दानवे हैं। आम आदमी पार्टी की नेता प्रीती मेनन शर्मा ने मंगलवार को इन पर 5,439 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है। मेनन का आरोप है कि आंगनवाडी के माध्यम से ग्रामीणों को मिलने वाले खाद्य पदार्थ का ठेका ऐसे ठेकेदारों को दिया गया जो अपात्र थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए मेनन ने कहा कि जिन कंपनियों को ठेका दिया गया वे मुंडे व दानवे समेट कई नामचीन लोगों से भी जुड़ी है। मेनन ने सड़क और कोर्ट उतरने की चेतावनी देते हुए पंकजा मुंडे से इस्तीफे की मांग की है।
आंगनवाडी में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए आप की मेनन ने कहा कि बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) के पोषण आहार का 88 प्रतशित (4,806 करोड़ रुपये) ठेका प्राइवेट ठेकेदार वेंकटेश्वर महिला औद्योगिक उत्पादन सहकारी संस्था लिमिटेड, महालक्ष्मी महिला गृह उद्योग एवं बाल विकास बहुउद्देशीय औद्योगिक सहकारी संस्था और महाराष्ट्र महिला सहकारी गृह उद्योग संस्था लिमिटेड को दे दिया गया, जबकि 12 प्रतिशत ( 633 करोड़ रुपये) ठेका 15 महिला बचत गट को दिया गया। मेनन के अनुसार, तीनों प्रमुख ठेकेदार अपात्र है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में राज्य सरकार ने जिस प्रमुख तीन महिला मंडलों को ठेका दिया गया है। उन संस्थाओं का गठन प्राइवेट कृषि कंपनी के रूप में किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने इन आरोपों की जांच के आदेश दिए थे। किंतु राज्य सरकार ने गुपचुप तरीके से महिला मंडलों का इस्तेमाल करते हुए प्राइवेट कंपनियों को ठेका दे दिया, जबकि जांच में रिपोर्ट आई है कि ये कंपनियां गैरकानूनी हैं। वर्ष 2009 में हुए घोटाले को बीजेपी सरकार वर्ष 2017 में बढ़ा रही है। दोषी ठेकेदारों को सजा दिलाने की बजाय पंकजा उनके पुनर्वसन कर रही हैं।
आप नेता ने आरोप लगाया कि जिन 15 महिला बचत गट को काम दिया गया उनके में भी भारी घोटाला है। इन संस्थाओं का संबंध एक दूसरे से हैं। उन्होंने बताया कि जालना में एक संस्था के बैंक खाते से 5 लाख रूपए का भुगतान आ डी दानवे के नाम पर किया गया है। यह दानवे कौने है? उन्हें शंका है कि वे आर डी दानवे बीजेपी के ही राव साहेब दानवे हैं। बीजेपी ने कांग्रेस की तरह बड़े-बड़े घोटालों की पुनरावृत्ति की है। पंकजा और दानवे ने जिस तरह प्राइवेट ठेकेदारों के साथ हाथ मिलाया है यह उसका सबूत है।