अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश का 94 साल की आयु में निधन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके परिवार ने शुक्रवार की देर रात इस बात की घोषणा की। परिवार के प्रवक्ता मैकग्रेथ ने बताया कि पत्नी बरबरा बुश के निधन के करीब आठ महीने बाद शुक्रवार की रात दस बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

उनके बेटे और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डबल्यू बुश का बयान परिवार के प्रवक्ता ने ट्वीट पर जारी किया। इसमें कहा गया कि- “जेब, नेल, मार्विन, दोरो और मैं इस बात की घोषणा करते हुए काफी दुखी हूं कि यादगार 94 वर्षों के बाद हमारे पिता नहीं रहे।”

इसमे आगे कहा गया- “जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश एक अच्छे चरित्र के व्यक्ति थे जो एक बेटे और बेटी के लिए बेहतर पिता थे।”

उन्होंने अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति के रूप में 1989 से लेकर 1993 तक अपनी सेवाएं दी। उसके आठ वर्ष बाद उनके बेटे जॉर्ज डब्ल्यू. बुश अमेरिका के 43वें राष्ट्रपति बने। 1991 के गल्फ वॉर में अमेरिकी को मिली सफलता के बाद सीनियर बुश की लोकप्रियता और बढ़ गई थी। रिपब्लिकन पार्टी से दूसरे कार्यकाल के लिए खड़े हुए सीनियर बुश को राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार बिल क्लिंटन के सामने हार का सामना करना पड़ा था।

बुश दूसरे विश्वयुद्ध के हीरो रहे थे। इसके साथ ही, टेक्सास कांग्रेसमैन, सीआई डायरेक्टर और नोनाल्ड रेगन के वाइस प्रेसिडेंट भी रहे।

इससे पहले, एक और अन्य ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति थे जॉन एडम्स जिनके बेटे भी वहां के राष्ट्रपति बने।