मुफ्त में मिलेगा जियो का 4G स्मार्टफोन
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की 40वीं सालाना आम महासभा में जियोफोन लॉन्च किया। अंबानी ने सभी को चौंकाते हुए ऐलान किया कि यह जियोफोन यूजर्स को फ्री में मिलेगा।
जियोफोन लेने वाले लोगों को सिक्यॉरिटी मनी के तौर पर 1,500 रुपये चुकाने होंगे, जिसे 3 साल बाद कभी भी वापस लिया जा सकता है।
अंबानी ने कहा कि फ्री की चीज के मिसयूज का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए सिक्यॉरिटी डिपॉजिट का फैसला लिया गया है।
15 अगस्त से टेस्टिंग के लिए जियोफोन उपलब्ध होगा। इसकी बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सितंबर में इस फोन की डिलिवरी शुरू होगी।
अंबानी ने कहा कि हम हर सप्ताह 50 लाख लोगों तक जियोफोन पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि देश के ज्यादातर फीचर फोन यूजर्स तक यह जियोफोन पहुंचे। मुकेश अंबानी ने जियोफोन को लेकर ये बड़े ऐलान किए।
अनलिमिटेड डेटा: जियोफोन पर यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलेगी।
सस्ता प्लान: जियो अनलिमिटेड धनधनाधन प्लान सिर्फ 153 रुपये में उपलब्ध होगा।
वाइस कॉलिंग फ्री: इस फोन पर वॉइस कॉलिंग हमेशा फ्री रहेगी। 50 करोड़ यूजर्स तक जियोफोन पहुंचेगा।
जियो फोन टीवी केबल: 309 रुपये में केबल टीवी की सुविधा मिलेगी। जियो फोन को किसी भी टीवी से जोड़ा जा सकेगा।