इंग्लैंड के इस धुरंधर ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारी, 175 सालों में सबसे बड़ी साझेदारी भी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम में इन दिनों नए खिलाड़ियों को मौका देने की लहर चल रही है। कुछ ही समय पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज में उन्होंने छह खिलाड़ियों को पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका दिया था। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट में अभी से 2019 विश्व कप की तैयारी शुरू हो गई है। जल्द ही इस फेहरिस्त में एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ सकता है। इस खिलाड़ी ने काउंटी क्रिकेट में रिकॉर्डतोड़ पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
– लाजवाब पारी, बन गया नया रिकॉर्ड
हम यहां बात कर रहे हैं इंग्लैंड के 25 वर्षीय क्रिकेटर शॉन डिक्सन की। इस युवा खिलाड़ी ने इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में तमाम दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में लाजवाब पारी खेली है। डिक्सन ने केंट टीम की तरफ से नॉर्थम्पटनशर के खिलाफ 318 रनों का एतिहासिक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पिच पर 520 मिनट बिताए और 408 गेंदों का सामना किया। अपनी इस लाजवाब पारी में डिक्सन ने तीन छक्के और 31 चौके जड़े। उनकी ये पारी इस प्रतिष्ठित क्लब के 175 सालों में दूसरी सबसे बड़ी पारी साबित हुई है। वो सबसे बड़ी पारी से सिर्फ 14 रनों से चूक गए। सबसे बड़ी पारी 1934 में बिल एशवुड ने 332 रन बनाकर खेली थी। जवाब में उतरी नॉर्थम्पटनशर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 242 रन बनाए लिए थे।
– रिकॉर्डतोड़ साझेदारी भी बनी
केंट की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 701 रनों का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित की। इस विशाल स्कोर में डिक्सन के 318 रनों के अलावा जो डेनली का भी अहम योगदान रहा। डेनली ने 226 गेंदों में 182 रनों की पारी खेली जिस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 15 चौके जड़े। डिक्सन और डेनली के बीच दूसरे विकेट के लिए 369 रनों की विशाल साझेदारी हुई जो इस क्लब के इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप बन गई। पिछले 175 सालों में केंट की किसी भी जोड़ी ने इतनी बड़ी साझेदारी को अंजाम नहीं दिया था।
– इंग्लैंड क्रिकेट पर छाया एक और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी
318 रनों की विशाल पारी खेलने वाले शॉन डिक्सन का जन्म 2 सितंबर 1991 को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में हुआ था। शॉन डिक्सन की मां बेकनहेम (इंग्लैंड) की हैं इसलिए उनका पासपोर्ट भी इंग्लैंड का ही है। वैसे, ये पहला मौका नहीं है। इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में सालों से कई दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी अपना नाम बनाने में सफल रहे हैं। तकरीबन 10 ऐसे खिलाड़ी रहे जिनका जन्म तो दक्षिण अफ्रीका में हुआ लेकिन उन्होंंने इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए अपनी पहचान बनाई। पिछले दो दशकों में पूर्व कप्तान एंड्रूयू स्ट्रॉस, दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन, शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर और बेहतरीन बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनका जन्म तो दक्षिण अफ्रीका में हुआ लेकिन उनकी पहचान इंग्लिश क्रिकेट में बनीं।
– जल्द हो सकती है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री, ये हैं आंकड़े
जिस तेजी से इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों बदलाव और प्रयोग कर रही है, उसको देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि डिक्सन भी जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। डिक्सन अब तक 35 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 1680 रन बना चुके हैं और 318 रनों की इस विशाल पारी से पहले वो नाबाद 207 रनों की शानदार पारी भी खेल चुके हैं। उनके नाम दो शतक और 10 अर्धशतक दर्ज हैं।