अलगाववादियों पर कितना जुल्म करेगा केंद्र: NIA के छापे पर बोले फारूख

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने टेरर फंडिंग के शक में मारे जा रहे एनआईए के छापों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यहां (कश्मीर) के लोगों पर कितना जुल्म करेगी।

– फारूख अब्दुल्ला ने कहा, “मैं तब एनआईए रेड्स को मानूंगा, जब इनमें से कुछ निकलेगा। अगर ये सिर्फ इनको (जिन लोगों के यहां छापे मारे जा रहे) डराने के लिए है कि ये झुक जाएंगे तो मैं एनआईए और भारत सरकार से कहना चाहता हूं कि वो कितना जुल्म करेंगे? यहां कोई अपना ईमान बेचने को तैयार नहीं है।”

– बता दें कि एक स्टिंग ऑपरेशन में अलगावादियों के टेरर फंडिंग में शामिल होने की बात सामने आई थी। इसी सिलसिले में पिछले कुछ दिनों से घाटी समेत देश के कई हिस्सों में छापे मारे जा रहे हैं।