चीनी एक्ट्रेस झू-झू ने सलमान खान की ट्यूबलाइट के प्रमोशन से बनाए रखी दूरी, जानें क्या है वजह

हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज हुई है। यह साल की मोस्ट अवेटेट फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल न मचा सकी। सलमान ने अपनी फिल्म के लिए खूब प्रमोशन भी किए। हर तरह से जोर लगाया कि लोगों के दिलों तक ये फिल्म पहुंच सके। लेकिन कोई न कोई कमी पेशी रह ही गई। फिल्म ट्यूबलाइट की प्रमोशन के दौरान सलमान खान के साथ उनके भाई सोहेल खान, कबीर खान दिखाई दिए थे। वहीं फिल्म में प्रमोशन के दौरान नन्हा कलाकार माटिन रे लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा। लेकिन इस दौरान फिल्म में सलमान के अपोजिट चाइना की फीमेल एक्ट्रेस झू झू फिल्म के प्रमोशन के वक्त कहीं भी नजर नहीं आई। इतना ही नहीं झू झू ने अपने सोशल अकाउंट तक पर फिल्म का जिक्र भी नहीं किया। उन्होंने इस दौरान कहीं कोई स्टेटमेंट नहीं लिखा कि वह बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट में नजर आएंगी।
सलमान ने अपनी फिल्म की प्रमोशन को लेकर दिन रात एक कर दिए थे वहीं डायरेक्टर कबीर खान ने कहा था कि झू झू इंडिया नहीं आ पाएंगी वह अपने कमेटमेंट्स के चलते काम में बिजी हैं। पूरी तरह से फिल्म के प्रमोशन के दौरान गायब रही चाइनीज एक्टर झू झू ने इस दौरान सोशल साइट पर कई तरह के अपने पिक्चर्स अपलोड किए। लेकिन इस दौरान उन्होंने एक भी तस्वीर फिल्म ट्यूबलाइट के फ्रमोशन के लिए नहीं की। झू झू ने अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं। वहीं इन तस्वीरों में एक भी तस्वीर ऐसी नहीं थी जिसमें ट्यूबलाइट स्टार सलमान खान नजर आएं।