उत्तर कोरिया पर सैन्य कार्रवाई पहली पसंद नहीं: ट्रंप

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई उनके प्रशासन की ‘पहली पसंद’ नहीं है.
बीते रविवार उत्तर कोरिया ने दावा किया था कि उसने हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण किया है जिसके बाद उसके परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.
उत्तर कोरिया का दावा था कि ये बम न केवल ताकतवर है बल्कि छोटा भी है और इसे लंबी दूरी की मिसाइलों पर आसानी से फ़िट किया जा सकता है.
बीते महीने अगस्त में उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी की एक मिसाइल का परीक्षण किया था जो जापान के उत्तरी होकैदो द्वीप से पूर्व की ओर करीब तीन हज़ार किलोमीटर की दूरी तय करते हुए समुद्र में जा गिरी थी.
जापान के ऊपर से उड़ी उत्तर कोरिया की मिसाइलइससे पहले इसी सप्ताह डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि वो जापान और दक्षिण कोरिया को अपनी सेनाओं के लिए अमरीका से बेहतर हथियार खरीदने की इजाज़त देते हैं.
अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से उत्तर कोरिया के कच्चे तेल के आयात-निर्यात पर प्रतिबंध लगाने और उ. कोरिया पर अन्य कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की निजी संपत्ति फ्रीज़ करने और उनकी यात्रा पर रोक लगाए जाने की भी मांग की गई है.