भाईचारे की नई मिसाल,होली के लिए बदला गया जुमे की नमाज का समय

नई दिल्ली। सभी धर्मों का अशियाना कहे जाने वाले हिंदुस्तान में जब किसी भाईचारे की मिसाल सामने आती है तो वो बहुत सुकून देती है। दुनिया के सामने भाईचारे की नई मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समुदाय ने होली के दिन नमाज का वक्त बदल दिया है। होली और जुमा एक ही दिन है इसे के चलते कहीं कोई आसामाजिक तत्व पर्व की खुशियों में खलन न डाल दे इसलिए उलमा ने फैसला अपील की है कि नमाज का समय एक बजे के बाद किया जाए।

इस बार होली शुक्रवार को है इसी दिन शहरों की मस्जिदों में जुमे की नमाज पढ़ी जाती है। ऐसे में किसी नमाज पढ़ने वाले पर रंग नी पड़े और कोई असामाजिक तत्व इसका फायदा ना उठाए इसलिए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन व ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने जुमे की नमाज का वक्त एक बजे के बाद कर दिया है। उन्होंने दूसरे उलमा से भी ऐसा ही करने की अपील की है। मौलाना फरंगी महली ने कहा कि हमेशा से हिंदुस्तान की परंपरा रही है कि तमाम धर्मों के धार्मिक त्यौहार मिल जुल कर खुशी के माहौल में मनाने की।

साथ ही एक दूसरे के धार्मिक जज्बात का ख्याल भी रखती हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस बार होली दो मार्च को है इसी दिन जुमा है और पूरे देश में जुमे की नमाज को बड़े पैमाने पर अदा किया जाता है। दोनों चीज एख ही समय पर होंगे ऐसे में हिंदू भाइयों के त्यौहार का मुसलमान ख्याल करें। उनका कहना है कि जो मस्जिद मिली जुली आबादी वाले इलाकों में नमाज का समय 12.30 से 1 बजे के बीच हैं ऐसी जगहों पर आधा घंटा बढ़ा लें। इससे होली खलने वालों और नमाज अदा करने वालों दोनों को आसानी रहेगी। कई मस्जिदों के समय में तो पहले ही हार फेर कर दी गई है।

मौलाना खालिद रशीद ने पहल करते हुए ईदगाह की मस्जिद दारूल उलूम फरंगी महल में जुमे की नमाज का समय बदलकर 12:45 से बढ़ा कर 1:45 कर दिया है। इमामे जुमा आसिफी मस्जिद के समय में भी बदलाव करके 12 बजे से बढ़ाकर 1 बजे कर दिया है। मस्जिद शाहमीना शाह में नमाज का वक्त में भी आधा घंटा बढ़ा कर 1.30 बजे कर दिया है। माल एवेन्यू स्थित दादा मियां दरगाह के मुतवल्ली फरहत मियां ने मस्जिद शाहे रजा में भी जुमे की नमाज का समय बढ़ाकर 1.30 बजे कर दिया है।