कंगना रनौत की ‘सिमरन’ का नया गाना ‘पिंजरा’ रिलीज

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘सिमरन’ का नया गाना ‘पिंजरा’ रिलीज कर दिया गया है। रिलीज हुए पहले गाने से ये गाना काफी अलग है। इस गाने में सिमरन की लाइफ को बेहद करीब से दिखाया गया है। गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है।
इससे पहले फिल्म के कई पोस्टर्स और ट्रेलर भी रिलीज कर दिए गए हैं। जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। ट्रेलर में कंगना के अभिनय की काफी तारीफ की जा रही है। वहीं इस गाने की बात करें तो इसमें ऐसे कई सीन्स हैं जिन्हें ट्रेलर में दिखाया गया था।
पहले आए ट्रेलर में दिखाया गया था कि गुजरात की रहने वाली सिमरन नाम की लड़की को चोरी और जुए की आदत है। वहीं इस गाने में कंगना अपनी आजादी का जश्न मनाती नजर आ रही हैं। गाने के शब्द और म्यूजिक दिल को छूने वाले हैं।
गाने को सुनने के बाद इसे गुनगुनाने का मन करने लगता है। कंगना की फिल्में भले ही हिट न हों लेकिन उनके अभिनय की सब तारीफ ही करते हैं कुछ ऐसा ही हुआ था उनकी फिल्म ‘रंगून’ के साथ। हालांकि इस फिल्म से कंगना को काफी उम्मीदें है। अब देखना ये होगा कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।