अब महज एक रुपया न‍िवेश कर भी पेटीएम से खरीद सकते हैं साेना, ति‍जाेरी में रखने के पैसे भी नहीं देने होंगे

अब एक रुपये में भी सोना खरीदा जा सकेगा। अक्षय तृतीया से ठीक पहले मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने एमएमटीसी-पीएएमपी के साथ मिलकर 24 कैरेट का सोना खरीदने-बेचने की नई सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है। पेटीएम पर एक रुपये का भी डिजिटल गोल्ड खरीदा जा सकता है। डिजिटल गोल्ड को पेटीएम पर खरीदकर रखने का कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। ग्राहक मिंटेड सिक्कों के रूप में घर पर सोने की डिलिवरी भी ले सकते हैं लेकिन इसके लिए न्यूनतम एक ग्राम सोना खरीदना होगा और इस पर मेकिंग शुल्क लगेगा।
पेटीएम वॉलेट पर न्यूनतम एक रुपये का सोना मिलेगा और अधिकतम की सीमा तय नहीं है लेकिन एक साथ 20 हजार रुपये की खरीद पर पेटीएम केवाईसी मानदंड का पालन करना होगा। 50 हजार या उससे अधिक की खरीद पर केन्द्र सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप एमएमटीसी-पीएएमपी के केवाईसी मानदंड का पालन करना होगा। पेटीएम के मुताबिक भारतीयों के लिए सोना निवेश का पंसदीदा रहा है और अब पेटीएम निवेशकों के लिए डिजिटल गोल्ड में निवेश करने को आसान बना दिया है। इस उत्पाद के साथ ग्राहक बाजार से जुड़ी कीमतों पर तुरंत ही अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता वाला सोना खरीद और बेच सकते हैं।
इसका लक्ष्य उपभोक्ताओं को वह राशि निर्धारित करने की फ्लेक्सिबिलिटी देना है जितना वे निवेश करना चाहते हैं और उनमें लंबे समय तक संपत्ति बनाने के लिए डिजिटल गोल्ड में नियमित बचत करने की आदत विकसित करना है। पेटीएम ने साफ किया है कि ये सोना जमा करने का खाता है, कोई आम खाता नहीं। इसमें जमा की गयी रकम पर किसी तरह का ब्याज नहीं मिलेगा, ना ही इस बात की शर्त होगी कि हर महीने एक निश्चित रकम डालनी ही है। इस योजना के अगले चरण में घर में पड़े सोने के इस माध्यम से बाहर निकालना है। एक अनुमान के मुताबिक देश में करीब 24 हजार टन घरों में पड़ा है। प्रस्तावित योजना के तहत लोग अपने सोने-गहने एमएमटीसी पैम्प के परीक्षण केंदों से पड़ताल और गलवा कर बेच सकेंगे।