करीना से रिश्ते पर शाहिद ने तोड़ी चुप्पी, बताया- दुनिया का सबसे बड़ा रहस्य
नई दिल्ली : बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर और करीना कपूर का अफेयर सबसे चर्चित रहा है. भले ही अब दोनों की शादी हो गई हो, दोनों एक-एक बच्चे के माता और पिता बन गए हों, लेकिन अब भी अक्सर दोनों से उनके पुराने प्यार को लेकर सवाल पूछ ही लिए जाते हैं. इस बार जब किसी ने शाहिद से करीना के बारे में फिर से सवाल पूछने की कोशिश की शाहिद ने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर सब हक्के-बक्के रह गए.
शाहिद ने व्यंग्यात्मक शैली में अपने और करीना के रिश्ते को ‘दुनिया का सबसे बड़ा रहस्य’ करार दे दिया. एक कार्यक्रम में संवाद सत्र के दौरान अभिनेता से अतीत के राज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘‘मेरा गुप्त अतीत रहा है? आप मेरे अतीत के राज के बारे में कैसे जानते हैं? क्या आप मेरी जासूसी करते थे? मैं किसी रहस्य को स्वीकार नहीं कर सकता.’’