एक हजार पटवारी निकालेंगे रैली, 15 दिन से कर रहे हैं हड़ताल

इंदौर। 15 दिन से हड़ताल पर चल रहे इंदौर सहित प्रदेशभर के पटवारी सोमवार दोपहर चिमनबाग मैदान से रैली निकालेंगे। रैली का नेतृत्व प्रकाश माली एवं अश्विन सैनी करेंगे। इस दौरान कमिश्‍नर को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।

-संभागीय अध्यक्ष अखिलेश पाठक ने बताया कि जब तक मांगों पर ठोस आश्वसन नहीं मिलता है, कोई भी राजस्व काम नहीं करेगा।
– पटवारियों की हड़ताल के कारण नामांतरण, बटांकन, सीमांकन जैसे सभी रोजमर्रा के काम रूक गए हैं। बीपीएल कार्ड, जाति प्रमाण पत्र की जांच आदि काम भी रूक गए हैं।