पीएम के कायल हुए बिल गेट्स, अपने ब्लॉग में लिखा- जो कोई न कर सका वो मोदी ने कर दिखाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चर्चा सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं। पीएम मोदी ने स्वच्छता और खुले में शौच को लोकर जो अभियान चलाया है उसकी सराहना पूरी दुनिया कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने अपने एक ब्लॉग में मोदी द्वारा उठाए गए कदम की जमकर तारीफ की है।
उन्होंने ब्लॉग में लिखा है, ‘करीब तीन साल पहले भारत के प्रधानमंत्री ने जन स्वास्थ्य को लेकर एक ऐसी साहसिक टिप्पणी की, जो हम आज तक किसी निर्वाचित सदस्यों के मुंह से नहीं सुने हैं। आज इसका बहुत असर पड़ता दिख रहा है।’
ब्लॉग में बिल गेट्स ने आगे लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को अपने पहले संबोधन में उन्होंने यह टिप्पणी की। पीएम मोदी के भाषण के कुछ अंशों को उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है, जो इस तरह से है: ‘हम 21वीं सदी में रह रहे हैं। क्या हमें कभी इस बात को लेकर तकलीफ महसूस हुई कि हमारी माताएं और बहनें खुले में शौच करने को मजबूर हैं? गांव की गरीब महिलाएं रात के अंधेरे का इंतजार करती हैं ताकि वे शौच के लिए जा सकें। इसका उनके शरीर पर क्या असर पड़ेगा, कितनी बीमारियों का उनको खतरा है। क्या हम अपनी मां और बहनों की मर्यादा को ध्यान में रखकर उनके लिए शौचालय नहीं बना सकते हैं।