प्रेस रिव्यू- बुरहान वानी की याद में रैली ब्रिटेन में रद्द
ब्रिटेन में चरमपंथी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी की याद में होने वाली रैली रद्द कर दी गई है.
भारत ने इस संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराया था, जिसके बाद बर्मिंघम सिटी काउंसिल ने बुधवार को आयोजकों को दी गई इजाज़त वापस ले ली.
भारत ने सोमवार को इस संबंध में ब्रिटेन से अनुरोध किया था कि वो काउंसिल हाउस के बाहर होने वाले ‘कश्मीर रैली’ नाम के कार्यक्रम को रोके.
कार्यक्रम के पोस्टर्स और घोषणाओं में वानी की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था जिसे सुरक्षा बलों ने 8 जुलाई, 2016 को एक मुठभेड़ में मार दिया था.
बर्मिंघम काउंसिल के प्रवक्ता ने बातचीत में कहा, “हमने कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर शांतिपूर्ण रैली की बुकिंग की थी. हालांकि अब हमें पता है कि प्रमोशनल लीफलेट के बारे में क्या चिंताएं हैं, मामले का अंदाजा लगाने के बाद, हमने विक्टोरिया स्क्वायर के इस्तेमाल की इजाज़त नहीं दी है.”
हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत
अख़बार ने लिखा है कि बुरहान वानी की मुठभेड़ के एक साल पूरे होने के मौके पर भारत प्रशासित कश्मीर में सुरक्षा बल सतर्क हो गए हैं.
पिछले साल बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर घाटी में हिंसा का दौर चल पड़ा था.