अब साइकिल से ऑफिस जायेंगे प्रधानमंत्री मोदी !

नई दिल्ली ।भारत के प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी अपने दोस्त नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे की तरह साइकिल से ऑफिस आया करेंगे ? जी हां,ये कयास तब से लगाये जाने लगे हैं जब से मार्क रुटे ने उन्हें साइकिल तौहफे में दी है। यह साइकिल मोदी को नीदर लैण्ड की यात्रा के दौरान मार्क रुटे ने दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस साइकल पर बैठे हुए अपनी तस्वीरें भी ट्विटर पर पोस्ट की और लिखा, “साइकल के लिए शुक्रिया मार्क रुटे।” मार्क रुटे साइकिल से ऑफिस आते हैं। उनकी इससादगी की दुनिया कायल है। कहा जा रहा है कि मोदी भी सादगी का कीर्तिमान बनाने के लिए कल्याण मार्ग वाले सरकारी आवास से साउथ ब्लॉक वाले अपने ऑफिस तक साइकिल से आना शुरु कर सकते हैं।