500 के नए नोट में सामने आई ये बड़ी गलती, कारोबारियों में मचा हड़कंप

रायपुर. पांच सौ के नए नोट में एक बड़ी गलती सामने आई है। यहां कारोबारी को जब इस गलती के बारे में पता चला तो वह हैरान रह गया। खबर फैलते ही कारोबरियों में हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि नए नोट को लेकर सरकार ने कई तरह की नियमों को फ्लो करने की सलाह दी है। आरबीआई की गलती सामने आने के बाद यहां आपको को भी चौंकना रहना पड़ेगा।

राजधानी मेंकटोरा तालाब स्थित एक दुकान में कारोबारी को 500 रुपए के नोट में अलग-अलग नंबर लिखा मिला। कारोबारी राजू वासवानी ने बताया कि यह नोट उन्हें एक ग्राहक से मिला। बाद में जब उसने नोट को देखा तो पाया कि नोट में दो स्थानों पर नंबर लिखा हुआ है, लेकिन दोनों अलग-अलग नंबर है। इन नंबरों में ऐसी भिन्नता इससे पहले कभी नहीं देखी गई। नोट के बांये तरफ ऊपर और इसके नीचे नबंर भी कटा हुआ मिला।
कारोबारी ने कहा कि यह प्रिटिंग की गलती लग रही है। 500 रुपए के नोट पर एक तरफ ओडीएन 488149 लिखा हुआ है, तो दूसरी तरफ ओडीएन- 388149 लिखा हुआ मिला। नोट के असली या नकली होने को लेकर फिलहाल जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। कारोबारी ने कहा कि इसकी शिकायत वह आरबीआई में करेंगे।