राजस्थान ATS को बड़ी सफलता, चेन्नई में ISIS एजेंट को किया गिरफ्तार
जयपुर,4 जुलाई। राजस्थान की एटीएस टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने चेन्नई में कार्रवाई करते हुए एक आईएसआईएस एजेंट को गिरफ्तार किया है। इस एजेंट का नाम हरुन बताया जा रहा है।
एटीएस की टीम इसे जयपुर लेकर आ रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को एटीएस इस मामले में अधिकारी जानकारी देगी। हरुन का राजस्थान से गहरा कनेक्शन बताया जा रहा है।