फिसलते ही वो मौत के इतने करीब गिरा, ऐसे बच गई जान फिसलते ही वो मौत के इतने करीब गिरा, ऐसे बच गई जान
चलती ट्रेन में सवार होने के प्रयास में एक यात्री अचानक पायदान से फिसलकर ट्रैक पर जा गिरा। इस बीच एक-एक कर ट्रेन के तीन डिब्बे गुजर गए। प्लेटफॉर्म पर यह नजारा देख यात्रियों की चीखें निकल गईं। आरपीएफ जवान दौड़े व यात्रियों से चेन पुलिंग के लिए कहा, वहीं गार्ड को भी संकेत कर फौरन ट्रेन स्र्कवाई। पलभर में हुए हादसे के बाद अनहोनी से भयभीत कुछ यात्रियों ने हाथ रखकर आंखे बंद कर ली थीं, जबकि कुछ यात्री कुछ देर के लिए पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।
बाद में सुरक्षाकर्मी, स्टॉल कर्मचारी और स्टेशन स्टाफ सहायता के लिए दौड़े तो देखकर सभी चकित रह गए। यात्री प्लेटफॉर्म की दीवार व कोच के पहिए के पास सीधा लेटा था। उसे फौरन निकाला गया। घबराए व सुधबुध खोए यात्री को पहले प्लेटफॉर्म पर सुलाया गया। उसके बाद सिर में चोट पर मरहम-पट्टी की गई। बाद में इसे उसी ट्रेन से गार्ड के कोच में रवाना किया गया।
घटना प्लेटफॉर्म नंबर 4 की है। गुरुवार सुबह 11.35 बजे ट्रेन संख्या 22443 कानपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सपे्रस आई। निर्धारित ठहराव पर ट्रेन 11.55 बजे चली, तभी प्लेटफॉर्म, प्याऊ व खानपान स्टॉलों पर मौजूद यात्री सवार होने तेजी से आगे बढ़े। जनाहार स्टॉल के सामने से जनरल कोच गुजर रहा था, तभी रतलाम से बड़ोदरा के जनरल टिकट लेकर सवार हुए अस्र्ण कुमार निवासी मालभाई की चाल अहमदाबाद अचानक पायदान से फिसला। पलभर में वह खड़े-खड़े सीधे ट्रैक पर चला गया। ट्रेन ने गति पकड़ ली तथा तीन कोच गुजर गए।
चलती ट्रेन में सवार होने के प्रयास में एक यात्री अचानक पायदान से फिसलकर ट्रैक पर जा गिरा। इस बीच एक-एक कर ट्रेन के तीन डिब्बे गुजर गए। प्लेटफॉर्म पर यह नजारा देख यात्रियों की चीखें निकल गईं। आरपीएफ जवान दौड़े व यात्रियों से चेन पुलिंग के लिए कहा, वहीं गार्ड को भी संकेत कर फौरन ट्रेन स्र्कवाई। पलभर में हुए हादसे के बाद अनहोनी से भयभीत कुछ यात्रियों ने हाथ रखकर आंखे बंद कर ली थीं, जबकि कुछ यात्री कुछ देर के लिए पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। बाद में सुरक्षाकर्मी, स्टॉल कर्मचारी और स्टेशन स्टाफ सहायता के लिए दौड़े तो देखकर सभी चकित रह गए। यात्री प्लेटफॉर्म की दीवार व कोच के पहिए के पास सीधा लेटा था। उसे फौरन निकाला गया। घबराए व सुधबुध खोए यात्री को पहले प्लेटफॉर्म पर सुलाया गया। उसके बाद सिर में चोट पर मरहम-पट्टी की गई। बाद में इसे उसी ट्रेन से गार्ड के कोच में रवाना किया गया। घटना प्लेटफॉर्म नंबर 4 की है। गुरुवार सुबह 11.35 बजे ट्रेन संख्या 22443 कानपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सपे्रस आई। निर्धारित ठहराव पर ट्रेन 11.55 बजे चली, तभी प्लेटफॉर्म, प्याऊ व खानपान स्टॉलों पर मौजूद यात्री सवार होने तेजी से आगे बढ़े। जनाहार स्टॉल के सामने से जनरल कोच गुजर रहा था, तभी रतलाम से बड़ोदरा के जनरल टिकट लेकर सवार हुए अस्र्ण कुमार निवासी मालभाई की चाल अहमदाबाद अचानक पायदान से फिसला। पलभर में वह खड़े-खड़े सीधे ट्रैक पर चला गया। ट्रेन ने गति पकड़ ली तथा तीन कोच गुजर गए।