सोशल मीडिया पर छाई है रोडीज की ‘नई बानी’ की ये तस्वीरें

सोशल मीडिया पर छाई है रोडीज की ‘नई बानी’ की ये तस्वीरेंमजेदार है ‘वारिस’ की मां का रेन डांसनीना गुप्ता, दो नेशनल अवार्ड फिर भी इस कंट्रोवर्सी से मिली पहचानपहली बार पर्दे पर ‘सुई धागा’ लेकर आने वाले हैं वरुण-अनुष्काइस वर्कआउट वीडियो में काफी हॉट और फिट नजर आ रही हैं सोनाक्षी

सोशल मीडिया पर छाई है रोडीज की ‘नई बानी’ की ये तस्वीरें श्वेता मेहता ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं.
बिग बॉस में नजर आईं बानी.जे का फिटनेस के प्रति प्यार, उनका वर्क आउट और डाइट पूरे सीजन खबरों में छाए रहे. लेकिन अब छोटे पर्दे पर एक और बानी जे छाई है.

श्वेता मेहता नाम की इस रोडीज कंटेस्टेंट ने गजब की बॉडी बना रखी है. वह कितनी स्ट्रॉन्ग हैं इसका सबूत उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से मिलता है. जहां वो अकसर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

श्वेता रोडीज में नेहा धूपिया की गैंग में हैं. उनका लुक और अंदाज उन्हें दूसरी बानी.जे की छवि दे रहा है. श्वेता ने अपनी नई और पुरानी तस्वीर का एक कोलाज इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसे देखकर साफ है कि उन्होंने इस एथलीट बॉडी के लिए जमकर मेहनत की है.