ATM और रस्सी से बांध ले गए साथ, फिर फेंका सड़क पर

दुर्गानगर रोड स्थित पूर्व पार्षद सुरेंद्रसिंह भदौरिया के घर के नीचे लगे एसबीआई के एटीएम में बुधवार सुबह रुपए चुराने आए बदमाशों को जब सफलता नहीं मिली तो उन्होंने अपने पिकअप वाहन से खींचकर तार की मदद से एटीएम उखाड़ दिया। इसके बाद एटीएम को करीब 500 मीटर तक वाहन से घसीटते हुए भी ले गए। पुलिस का वाहन देखा तो तेज गति से बदमाशों ने अपना वाहन दौड़ा दिया। इससे तार टूट गया और एटीएम छूटकर एसपी बंगले के सामने गिर गया। इसके बाद पुलिस के सामने ही बदमाश भाग निकले।

घटना के 10 घंटे बाद तक पुलिस न तो एटीएम के सीसीटीवी कैमरे का पता लगा सकी आैर न ये पता चला कि एटीएम में कितनी राशि थी। तार टूटने की वजह से छोड़े हुए एटीएम को पुलिस अपनी सफलता मान नहीं रही है। पुलिस का कहना है कि बदमाश यदि एटीएम मशीन को वाहन में लोड कर लेते तो इसे बरामद करना मुश्किल हो जाता। 27 मिनट में वारदात: सीएसपी नागेंद्र पटेरिया ने बताया कि करीब 27 मिनट के अंदर वारदात हुई। बदमाश जब आए होंगे तब अपने लोगों काे एटीएम के पास उतारा होगा और इसके बाद दुर्गानगर चौराहे की तरफ गए। इस बीच एटीएम के पास मौजूद लोगों ने एटीएम को तोड़ने या खोलने की कोशिश की होगी। इसके बाद वाहन रैकी करने दुर्गानगर चौराहे की तरफ चला गया। गार्ड की शिकायत पर एफआईआर की गई है।
फोन आने से पहुंची पुलिस, तार टूटा तो एटीएम छोड़कर भागे: एसपी
एसपी धर्मेंद्र चौधरी का कहना है कि जनता के फोन पर पुलिस पहुंची। यदि पुलिस जल्दी नहीं पहुंचती तो बदमाश एटीएम को लोड करके ले जाते। तार टूटने की वजह से एटीएम छोड़कर बदमाश भाग निकले। बदमाशों ने एटीएम को टोचन से बांधकर प्रेशर से उखाड़ा है। तालाश में टीमें गठित की हैं।
बदमाशों की गाड़ी को अनदेखा कर पुलिस आगे बढ़ी, 12 घंटे बाद भी एटीएम का कैमरा नहीं खोल पाए
1 बुधवार सुबह 3: 30 बजे एटीएम को तोड़ने की कैशिश करते बदमाश।
2 जब एटीएम नहीं टूटा तो उसको तार से बांधकर पिकअप वाहन से खींचा, जिससे वह टूट गया।
3 दुर्गा नगर चौराहे से सुबह 4 बजकर दो मिनट पर पिकअप से ले जाते दिखे। तार टूटा तो एसपी बंगले के सामने एटीएम छूट गया।
सेकंड का अंतर रहा पुलिस और बदमाशों के बीच
जिस तरफ से बदमाशों का वाहन आया उसी तरफ करीब 31 सेकंड के भीतर पुलिस का वाहन जाते हुए दिखा। इस बीच पुलिस का सूचना मिलने पर एटीएम के पास पहुंची। यहां मकान मालिक से चर्चा की। तब तक बदमाश भाग निकले। करीब 5 मिनट बाद पुलिस को एटीएम एसपी निवास के पास मिला।
ऐसे दिया बदमाशों ने वारदात को अंजाम
बुधवार तड़के 3: 33 बजे कपूर गार्डन के सीसीटीवी में पिकअप वाहन जाते हुए दिखा। इसके बाद ये वाहन करीब 3 मिनट बाद 3:36 बजे एटीएम के पास आया। पुलिस के अनुसार इस वाहन में कम से कम 3 से ज्यादा लोग मौजूद होंगे। वाहन से बदमाश उतरे और करीब 20 मिनट तक यानि 3:56 बजे तक एटीएम मंे वारदात की। यहां उन्हें एटीएम से रुपए निकालने में सफलता नहीं मिली। इसलिए ये वाहन 3:56 बजे के बाद दुर्गानगर चौराहे की तरफ गया। दुर्गानगर स्थित आइसक्रीम पार्लर के कैमरे में ये वाहन करीब 3:58 बजे जाते हुए कैद हुआ। यहां चक्कर लगाने के बाद फिर एटीएम के पास पहुंचा और तार बांधकर प्रेशर से उखाड़ दिया। इसके बाद 4:2 बजे पिकअप वाहन तार से एटीएम बांधकर ले गए। पुलिस देख गाड़ी की स्पीड़ बढ़ाई तो एसपी बंगले के पास एटीएम छूट गया।
55 एटीएम सिर्फ 30 में ही गार्ड हैं तैनात
अब तक 3 बार एटीएम बने निशाना
25 नवंबर 14 में सिविल लाइस रोड का आईडीबीआई का एटीएम, हैदरगढ़ के एटीएम मंे तोड़फोड़। 28 अक्टूबर 16 को पथरियां के एसबीआई का एटीएम।
फोन आने से पहुंची पुलिस, तार टूटा तो एटीएम छोड़कर भागे: एसपी
धमाके की आवाज सुन जागे, बेटे ने दी पुलिस को सूचना
एटीएम पूर्व पार्षद सुरेंद्र सिंह भदौरिया के घर में लगा है। उनके पिता सुबह शौंच को जागे तो धमाके की आवाज सुन नीचे आए तो देखा की एटीएम गायब है। सुरेंद्र ने फोन लगाकर पुलिस को सूचना दी।