कमाई के मामले में कौन है सबसे आगे सलमान या शाहरुख खान

नई दिल्ली: बॉलीवुड में आए दिन एक से बढ़कर एक फिल्में बन रही हैं. हर हफ्ते कोई न कोई नई फिल्म रिलीज हो ही जाती है, लेकिन दर्शकों को तो बस कुछ ही एक्टरों की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, अमीर खान और अक्षय कुमार जैसे अभिनेता मुख्य रूप से शामिल हैं. इसमें कोई शक नहीं कि इनकी लगभग फिल्में औरों से जरा अलग होती है और यही वजह है कि इनकी फिल्में ज्यादा पसंद की जाती हैं और बॉक्स ऑफिस पर ही अच्छा काम करती है.
आज हम शाहरुख और सलमान की कुछ फिल्मों की कमाई पर चर्चा करने जा रहे हैं. दरअसल, हमने साल 2012 से इन दोनों की कुल फिल्मों की भारत में कमाई के आंकड़े निकाले हैं, जिससे यह साफ होता है कि इन दोनों की फिल्मों में भारत में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. वैसे तो 2012 से अबतक इन दोनों की फिल्मों ने 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई की है, लेकिन इन दोनों में टॉप पर कौन रहा… आइए जानते हैं विस्तार से…
सबसे पहले हम बात करते हैं सलमान खान की फिल्मों की. 2012 में सलमान की दो फिल्में आई थीं, जिसमें पहले 15 अगस्त पर रिलीज हुई थी ‘एक था टाइगर’ और दूसरी फिल्म ‘दंबग’ 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों फिल्मों ने लगभग 337 करोड़ रुपयों की कमाई की. उसके बाद साल 2014 में भी दो फिल्में ‘जय हो’ और ‘किक’ रिलीज हुई, इन दोनों फिल्मों ने लगभग 379 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
वहीं, सलमान के लिए साल 2015 बहुत लकी साबित हुआ, क्योंकि इस साल उनकी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा डाला. इस फिल्म ने सलमान को एक नई ऊंचाई दी. बता दें, ‘बजरंगी भाईजान’ ने लगभग 320 करोड़ रुपये की कमाई की. उसके बाद इसी साल उनकी दूसरी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ हुई, जिसने लगभग 195 करोड़ का बिजनेस किया.
2016 भी सलमान के लिए अच्छा साबित हुआ. इस साल सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की, बल्कि इस फिल्म से सलमान ने यह भी साबित किया कि वह सिर्फ एक्शन और लव स्टोरी ही नहीं, बल्कि बॉयोपिक जैसी फिल्में भी कर सकते हैं. इस फिल्म ने लगभग 301 करोड़ रुपये की कमाई की.
साल 2017 में आई फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ ने सलमान के फैन्स को काफी निराश किया. लोगों ने इस फिल्म को पसंद नहीं किया और यही वजह रही कि इस फिल्म से जैसा रेस्पांस की उम्मीद की जा रही थी, वह उस पर खरी नहीं उतर. फिर भी फिल्म ने 121 करोड़ का आंकड़ा पार किया. 2012 से अब तक की कुल फिल्मों की बात करें तो सलमान की कुल 8 फिल्में रिलीज हुई हैं, और इन सभी फिल्मों ने मिलकर भारत में लगभग 1653 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
आइए, अब बात करते हैं बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान की फिल्मों की. सलमान के जैसे ही शाहरुख की भी 2012 से अब तक कुल 8 फिल्में रिलीज हुई हैं. 2012 में शाहरुख की ‘जब तक है जान’ ने लगभग 102 करोड़, 2013 में आई ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने लगभग 227 करोड़, 2014 में आई ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने लगभग 179 करोड़, 2015 में आई ‘दिलवाले’ ने 140 करोड़, 2016 में आई ‘डियर जिंदगी’ ने 68 करोड़ और ‘फैन’ ने 85 करोड़, 2017 में आई फिल्म ‘रईस’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ ने 61 करोड़ रुपये की कमाई की.
2012 से अब तक की कुल फिल्मों की बात करें तो शाहरुख की कुल 8 फिल्में रिलीज हुई हैं, और इन सभी फिल्मों ने मिलकर भारत में लगभग 1001 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. तो अब शाहरुख और सलमान की फिल्मों की कमाई की बात करें, तो सलमान शाहरुख से काफी आगे हैं. पिछले 5 सालों में कमाई के मामले में सलमान ने शाहरुख को काफी पीछे दिया है. अब देखना यह होगा कि इस साल सलमान की रिलीज होने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ को दर्शक कितना पसंद करते हैं और यह भी देखना होगा कि क्या कमाई के मामले में सलमान की यह फिल्म शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ को पीछे छोड़ पाती है या नहीं.