शेविंग क्रीम ऐड के चलते शाहरुख खान को कोर्ट ने थमाया नोटिस

शाहरुख खान एक ओर अपनी फिल्म ‘हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन में बिजी हैं वहीं, दूसरी ओर उनके लिए एक बुरी खबर आई है.
मध्यप्रदेश के भोपाल की स्थानीय अदालत ने शाहरुख के खिलाफ शेविंग क्रीम के विज्ञापन को लेकर चल रही सुनवाई के बाद नोटिस जारी किया है.
नोटिस में शाहरुख समेत चार प्रतिवादियों को 26 अगस्त तक अदालत में अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया गया है.
दरअसल, अधिवक्ता राजकुमार पांडे ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी जिसमें ये कहा गया था कि शाहरुख द्वारा टीवी पर प्रचार की जानी वाली शेविंग क्रीम के प्रयोग करने के बाद उनके चेहरे पर छाले पड़ गए जिसका उन्होंने सरकारी अस्पताल में इलाज भी कराया.
याचिकाकर्ता पांडे ने कहा, ‘मैंने इस क्रीम की जांच मध्य प्रदेश फूड एंड ड्रग विभाग से भी कराई है.’ उन्होंने दावा करते हुए कहा, ‘इस जांच रिपोर्ट में बताया गया कि यह क्रीम घटिया किस्म की है.’
उस याचिका में शाहरुख के साथ-साथ मध्य प्रदेश फूड एंड ड्रग विभाग के नियंत्रक, एक स्थानीय दुकान के मालिक और उस शेविंग क्रीम कंपनी के मालिक को भी नोटिस जारी किए गए हैं.