गोलीचालन के 8 वें दिन आज मंदसौर जायेंगे शिवराज,सिंधिया का आज से भोपाल में सत्याग्रह SHOW
भोपालः मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान गोलीबारी के आठवें दिन आज मंदसौर में किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। दूसरी ओर लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आज से भोपाल में 50 घंटे का सत्याग्रह शो करेंगे। पहले 72 घंटे का सत्याग्रह करने की घोषणा की गई थी।बाद में इसे घटा कर 50 घंटे कर दिया गया।
वहीं मंगलवार को सिंधिया को जावरा में गिरफ्तार किया गया था, वे किसानों से मिलने मंदसौर जा रहे थे। मंदसौर में एंट्री न मिलने पर ज्योतिरादित्य ने कहा कि राज्य में हिटलरशाही का दौर चल रहा है। सिंधिया ने कहा कि सीएम शिवराज भी तो बुधवार को यहां आएंगे फिर प्रशासन उन्हें क्यों नहीं रोक रहा है? वहीं इससे पहले गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल मंगलवार को मध्यप्रदेश के नीमच पहुंचे थे। यहां से हार्दिक मंदसौर जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पहले ही उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे रिहा कर दिया।
शिवराज ने भी किया था उपवास
राज्य में शांति बहाली के मकसद से शिवराज बीते शनिवार 10 जून को उपवास पर बैठे थे, उन्होंने लगभग 27 घंटे के बाद अपना उपवास तोड़ा था। उन्होंने कहा था कि हिंसा के लिए किसान जिम्मेदार नहीं हैं बल्कि कांग्रेस साजिश रच रही है।
ये है पूरा मामला
मध्य प्रदेश में दो जून से किसान आंदोलन कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के किसानों की मांग है कि उन्हें उनकी फसलों की सही कीमत मिले और कर्जमाफी हो। प्रदर्शन कर रहे किसानों पर 6 जून को मंदसौर में पुलिस ने फायरिंग कर दी थी। पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत हो गई थी जिसके बाद किसानों के आंदोलन ने और उग्र रूप ले लिया।