हाइड्रोजन टेस्ट से भड़का ये देश, तानाशाह को ऐसे दिया जवाब

सियोल.साउथ कोरिया की एयरफोर्स और आर्मी ने सोमवार को मिसाइल एक्सरसाइज की। रविवार को नॉर्थ कोरिया की ओर से किए गए छठें हाइड्रोजन टेस्ट के जवाब में यह एक्सरसाइज की गई। यह एक्सरसाइज नॉर्थ कोरिया के उस इलाके को टारगेट कर की गई, जहां न्यूक्लियर टेस्ट किया गया था।इन मिसाइलों को किया गया शामिल…

– साउथ कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि मिलिट्री ट्रेनिंग में लंबी दूरी की एयर-टू-स्पेस मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइलों को शामिल गया।
– उन्होंने बताया कि आज सिर्फ साउथ कोरिया की सेना ने ही एक्सरसाइज की, लेकिन साउथ कोरिया में अमेरिकी सेना के साथ ज्यादा तैयारी की जा रही है।
– बता दें, नॉर्थ कोरिया ने रविवार को अपने छठें और सबसे शक्तिशाली न्यूक्लियर बम का टेस्ट किया था, जिसके जवाब में यह एक्सरसाइज की गई।

बम बड़े पैमाने पर तबाही मचाने के काबिल
– केसीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, हाई टेक्नोलॉजी और हाईली कैपेसिटी वाला हाइड्रोजन बम बड़े पैमाने पर तबाही मचाने के काबिल है। बम के सभी इक्विपमेंट्स नॉर्थ कोरिया में ही डेवलप किए गए हैं और इसकी ताकत सैकड़ों किलोटन है।
– रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि किम जोन्ग-उन ने हाल ही में न्यूक्लियर वेपंस इंस्टीट्यूट का दौरा किया था और वहां ऐसे एक डिवाइस का इंस्पेक्शन किया था, जो सुपर एक्सप्लोसिव पॉवर वाला एक थर्मोन्यूक्लियर वेपन था।
– बता दें कि नॉर्थ कोरिया ने इसी साल जुलाई में 2 बार एक ICBM हॉसॉन्ग-14 का सफल टेस्ट किया था, जिसकी रेंज में अमेरिका का ज्यादातर हिस्सा आने का दावा किया गया था। इसी के बाद से कोरियन पेनिनसुला (कोरियाई प्रायद्वीप) में तनाव काफी बढ़ गया है।

5 न्यूक्लियर टेस्ट कर चुका है नॉर्थ कोरिया
– नॉर्थ कोरिया 2006, 2009, 2013 और 2016 में न्यूक्लियर बम की टेस्टिंग कर चुका है।
– 9 अक्टूबर, 2006- पहली बार जमीन के अंदर किया न्यूक्लियर टेस्ट। यूएस से एटमी वॉर का बताया था खतरा।
– 25 मई, 2009- दूसरी बार किया एटमी टेस्ट।

– 13 जून, 2009- नॉर्थ कोरिया ने कहा कि वो यूरेनियम एनरिचमेंट करेगा। इसे न्यूक्लियर वेपन्स और प्लूटोनियम बेस्ड रिएक्टर बनाने की संभावना माना गया।

– 11 मई, 2010- न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टर बनाने का दावा किया। आशंका जताई गई कि नॉर्थ ज्यादा पावरफुल बम बनाएगा।
– 13 फरवरी, 2013- तीसरी बार न्यूक्लियर टेस्ट किया।
– 10 दिसंबर, 2015- तानाशाह उन का दावा- हासिल की हाइड्रोजन बम टेस्ट की कैपिबिलिटी।
– 6 जनवरी, 2016- हाइड्रोजन बम का टेस्ट किया।
– सितंबर, 2016- पांचवां एटमी टेस्ट किया।
– बता दें कि 2006 में पहला टेस्ट करने के बाद ही नॉर्थ कोरिया पर यूएन ने कड़े सेक्शन्स लगाए थे।