श्रीनगर: डीएसपी अय्यूब की हत्या के बाद एसपी का तबादला

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के नौहट्टा में उन्मादी भीड़ की ओर से पीट पीटकर डीएसपी की हत्या करने के मामले के बाद उत्तरी श्रीनगर के एसपी का ट्रांसफर कर दिया गया है।

बता दें कि मामले में जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि महबूबा ने कहा कि अगर लोग पुलिस के साथ ऐसा बर्ताव करेंगे तो फिर पुलिस जब जवाबी कार्रवाई करेगी तो शायद पुराना वक्त न आ जाए कि रोड पर जिप्सी देखकर लोगों को भागना पड़े।

उन्होंने आगे प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसे बड़ा शर्मनाक वाकया कोई नहीं हो सकता। घटना के मामले में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने भी कहा था कि लोगों को समझना चाहिए कि अच्छा क्या है और बुरा क्या है, जो उनकी हिफाजत के लिए वहां ड्यूटी कर रहा था उसे ही मार दिया। उन्होंने बताया था कि मामले मे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। और एक तीसरे की भी पहचान की गई है। उनको कानून का सामना करना होगा।

गौरतलब है कि श्रीनगर के डाउन टाउन में नौहट्टा स्थित जामिया मस्जिद के पास ये वारदात 22-23 जून की रात को हुई। इस दौरान भीड़ द्वारा मृत डीएसपी की पिस्टल छिने जाने की बात सामने आई। मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर में सुरक्षा में तैनात डीएसपी को भीड़ द्वारा दबोच लिया गया जिसके बाद डीएसपी द्वारा आत्मरक्षा में अपनी सर्विस पिस्टल से गोली चलाई गई जिसमें हमला करने वाले 3 प्रदर्शनकारी घायल हुए। इसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने डीएसपी पर हमला करते हुए पहले उनकी पिस्टल छीन ली और इसके बाद उन्हें पीट पीटकर मार डाला। मृत डीएसपी की पहचान मौहम्मद अय्यूब पंडित के तौर पर हुई है।