शेयर बाजार में मजबूती का रुख, सेंसेक्स 29 हजार के पार पहुंचा

मुंबई: बंबई शेयर बाजार आज शुरुआती कारोबार में करीब 217 अंक उछलकर 29,000 के ऊपर निकल गया. एशिया के अन्य बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच निवेशकों की ताजा लिवाली से बाजार में मजबूती आई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,900 अंक के ऊपर पहुंच गया.

तीस शेयरों वाला सूचकांक 216.60 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29,049.05 अंक पर खुला. इससे पहले, पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 152.04 अंक की गिरावट आई थी. कारोबारियों के अनुसार – खुदरा निवेशकों के साथ घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आई.

एशिया के अन्य बाजारों में शुरुआती कारोबार में शंघाई कंपोजिट सूचकांक और जापान के निक्की में क्रमश: 0.38 प्रतिशत तथा 0.51 प्रतिशत की गिरावट आयी जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.19 प्रतिशत मजबूत हुआ.