स्वदेशी मिसाइल ‘अस्त्र’ का सफलता पूर्वक परीक्षण, जल्द होगी वायुसेना में शामिल

ओडिशा के बालासोर में स्वदेशी तौर पर विकसित बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर टु एयर (BVRAAM) मिसाइल अस्त्र का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अस्त्र मिसाइल का फाइनल डेवलपमेंट ट्रायल 11 से 14 सितम्बर के बीच ओडिशा में चांदीपुर तट से बंगाल की खाड़ी में सफलतापूर्वक कर लिया गया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इसे लेकर कुल सात परीक्षण सफलतापूर्वक किए गए हैं।
स्वदेशी मिसाइल अस्त्र को जल्द ही एयरफोर्स में शामिल किया जा सकता है। भारत का यह मिसाइल कार्यक्रम सबसे चुनौतीपूर्ण कार्यक्रमों में एक रहा है। अस्त्र, बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर टु एयर मिसाइल है।
इस मिसाइल प्रणाली को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने इंडियन एयर फोर्स के सहयोग से विकसित किया है। साथ ही कई रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (DPSU) और 50 से अधिक पब्लिक और प्राइवेट उद्योगों ने हथियार प्रणाली के विकास में योगदान दिया है।