SC ने पशुओं के वध को लेकर केंद्र के फैसले पर रोक से इनकार
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने पशुओं को वध के लिए बेचने और खरीदने को लेकर जारी अधिसूचना के विरोध में दायर याचिका पर गुरुवार को सुनवाई की।
अदालत ने केंद्र की अधिसूचना पर रोक लगाने से मना कर दिया है और 11 जुलाई से पहले केंद्र से जवाब मांगा है। अब 11 जुलाई को इस मामले की अगली सुनवाई होगी।
अदालत ने याचिकाकर्ता की ओर से दी गई उस दलील को मानने से इंकार कर दिया जिसमें कहा गया था कि केंद्र की अधिसूचना से केरल और तमिलनाडु में लोगों को दिक्कत हो रही है।