लालू के मंत्री पुत्रों पर कार्रवाई करने में क्यों कांप रहे नीतीश के हाथ : सुशील मोदी
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर सीएम नीतीश पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के मंत्री पुत्रों तेजस्वी और तेजप्रताप यादव को बर्खास्त करने में नीतीश कुमार के हाथ कांप रहे हैं. यदि सीएम भ्रष्ट्राचार के मुद्दे को लेकर गंभीर हैं तो तत्काल दोनों से इस्तीफा लें या फिर उन्हें बर्खास्त करें.
उन्होंने कहा कि सीएम कहते थे कि बीजेपी के पास यदि सबूत है तो केंद्र सरकार कार्रवाई करे और जब आयकर विभाग ने 175 करोड़ की संपत्ति जब्त करने का आदेश दे दिया है तो सीएम को दोनों मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
मोदी ने कहा कि उन्हें दिखाना चाहिए की भ्रष्ट्रचार पर जीरो टालरेंस की नीती सिर्फ बयानबाजी नहीं है.
पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर आयकर विभाग ने 14 बेनामी संपत्ति रखने का मामला पहली नजर में सही माना है.मोदी ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है तो नीतीश कुमार के हाथ क्यों कांप रहे हैं?