जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकी हमला, 2 जवान घायल
कश्मीर में लगातार दूसरे दिन हमला, सीआरपीएफ के दो जवान जख्मी जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने लगातार दूसरे दिन सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया.
आतंकियों ने सोमवार शाम साउथ कश्मीर के त्राल इलाके में सीआरपीएफ की 180वीं बटालियन के जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हमले में 2 जवान जख्मी हुए हैं. इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इससे पहले रविवार को भी आतंकियों के हमले में चार जवान जख्मी हो गए थे.