FB पर फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों को परेशान करने वाले आरोपी को पकड़ा गया

भोपाल। मध्यप्रदेश सायबर पुलिस द्वारा एक ऐसे आरोपी को पकड़ा गया है, जो सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लड़कियों के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर, दूसरी लड़कियों को परेशान करता था। आरोपी की शिकायत ग्वालियर जिले में एक युवती द्वारा की गई थी। उक्त शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी गई थी। तलाश के आधार पर सायबर पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

सायबर पुलिस एआईजी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों को परेशान करने वाले एक आरोपी सुनील गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी शिवपुरी को पकड़ा गया है।

एआईजी चौहान का कहना है कि बीते 29 अप्रैल को ग्वालियर निवासी एक युवती ने सायबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में युवती द्वारा बताया गया था कि एक व्यक्ति फेसबुक पर लड़कियों के नाम की फर्जी आईडी बनाकर उस पर लड़कियों के फोटो अपलोड करता था। आपत्तिजनक मैसेज व टिप्पणी कर लड़कियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।

एआईजी चौहान का कहना है कि शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 66 सी आईटी एक्ट का अपराध दर्ज किया था। बाद में जांच के आधार पर आरोपी सुनील गुप्ता को पकड़ा गया।