इन 5 फूड कंपनियों ने दिखाई McDonald’s को खरीदने में दिलचस्पी

मैकडॉनल्ड्स और उनके सहयोगी विक्रम बख्शी के बीच जारी विवाद न सुलझने के बाद अब मैकडॉनल्ड्स को खरीदने के लिए कई जानी-मानी रेस्ट्रॉरेंट्स और फूड कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है. खबरों के मुताबिक डोमिनोज पिज्जा और डंकिन डोनट्स जैसे ग्लोबल ब्रैंड्स को भारत में लाने वाली जुबिलंट फूडवर्क्स, मेनलैंड चाइना जैसे ब्रैंड की मालिक स्पेशलिटी रेस्ट्रॉन्ट्स और कोका कोला की सबसे बड़ी भारतीय बॉटलर मून बेवरेजेज ने मैकडॉनल्ड्स का पार्टनर बनने के लिए दिलचस्पी दिखाई है.
ये प्रतिस्पर्धी कंपनी मैकडॉनल्ड्स को खरीदने पर कर रही हैं विचार
मैकडॉनल्ड्स में हिस्सेदारी खरीदने के जवाब में जुबिलंट फूडवर्क्स के प्रवक्ता ने इस मामले पर कॉमेंट करने से इनकार कर दिया. वहीं, मून बेवरेजेज के चेयरमैन ने कहा कि वह मैकडॉनल्ड्स के साथ पार्टनरशिप में दिलचस्पी रखते हैं, क्योंकि दोनों के फूड बिजनेस ही हैं. हालांकि लाइट बाइट फूड्स और पंजाब ग्रिल और एशिया सेवन जैसे ब्रैंड्स के प्रमोटर भी ऐसे संकेत दे चुके हैं कि अगर उसे मैकडॉनल्ड्स का फ्रेंचाइजी पार्टनर बनने के लिए संपर्क किया जाता है तो वह उस पर विचार करेगी.
अलग हुए पार्टनर विक्रम बख्शी की कनॉट प्लाजा रेस्ट्रॉन्ट्स लिमिटेड (CPRL) के साथ अमेरिकी कंपनी का कानूनी विवाद बरकरार है. पिछले दो महीने से चल रहे विवाद के बाद मैकडॉनल्ड्स ने नैशनल कंपनी लॉ अपेलेट ट्राइब्यूनल (एनसीएलएटी) से कहा कि बख्शी के साथ समझौता संभव नहीं है. 13 सितंबर को एलसीआईए ने बख्शी को सीपीआरएल में अपनी हिस्सेदारी मैकडॉनल्ड्स को बेचने का आदेश दिया था.