द. अफ्रीका को हराकर कोहली ने इसे टूर्नामेंट का बेस्ट मैच क्यों कहा

भारत के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को हुए मैच को इस चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम का बेस्ट मैच बताया।

भारत ने ग्रुप ‘बी’ के इस करो या मरो वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 12 ओवर शेष रहते 8 विकेटों से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब उसका मुकाबला 15 जून को बांग्लादेश से होना है।

मैच के ‍बाद विराट ने कहा, टॉस जीतना महत्वपूर्ण रहा। पिच के चरित्र में बदलाव नहीं हुआ। बल्लेबाजी के लिए यह पिछ अच्छी थी। ऐसे मैचों में जब मौके मिलते हैं तो आपको उन्हें भुनाने पड़ते हैं। एबी डी’विलियर्स आपको तकलीफ दे सकते हैं, इसलिए उन्हें जल्दी आउट करना जरूरी होता है।

उन्होंने कहा, किसी एक बल्लेबाज को क्रीज पर टिककर खेलना होता है, लेकिन शिखर धवन ने आज जबर्दस्त पारी खेली। यह इस टूर्नामेंट में संभवत: हमारा अभी तक का सर्वश्रेष्ठ मैच है। वैसे प्रदर्शन में सुधार की गुंजाइश हमेशा ही होती है, हम सिर्फ अपनी प्रतिष्ठा पर भरोसा नहीं कर सकते हैं।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर द. अफ्रीका की पारी 44.3 अोवरों में 191 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने शिखर धवन (78) और कप्तान विराट कोहली (76 नाबाद) की पारियों से 38 अोवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।