ICC रैंकिंग: इस इंग्लिश बल्लेबाज ने महज एक पारी से कोहली को दे दी चुनौती

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की और वनडे सीरीज में भी पहला मैच जीतकर शानदार आगाज किया. टीम के प्रदर्शन और अपने खुद से प्रदर्शन से भारतीय कप्तान विराट कोहली जरूर खुश होंगे, लेकिन इस बीच उनको एक झटका भी लग सकता है. बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली अपने नंबर पांच स्थान से नीचे फिसल सकते हैं.
विराट को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक चुनौती दे रहे हैं. वेस्ट इंडीज के खिलाफ डबल सेन्चुरी लगाकर पहले टेस्ट में जीत के हीरो रहे एलिस्टर कुक ने टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. कुक ने 6 स्थानों की छलांग लगाकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में छठा स्थान हासिल कर लिया है और अब वे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से सिर्फ 8 अंक पीछे हैं. विराट 806 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर हैं, तो वहीं कुक 798 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर हैं.
आपको बता दें कि भारत को अभी कुछ वक्त तक टेस्ट मैच नहीं खेलने हैं. ऐसे में संभव है कि विराट कोहली को एलिस्टर कुक के हाथों अपनी नंबर 5 की जगह गंवानी पड़े. रैकिंग के पहले टॉप 4 बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, जो रूट, केन विलियम्सन और चेतेश्वर पुजारा हैं. विराट और पुजारा के अलावा लोकेश राहुल (नंबर 9) और अजिंक्य रहाणे (नंबर 10) भी टॉप 10 आईसीसी टेस्ट बैट्समैन में शामिल हैं.
गौरतलब है कि फिलहाल विराट कोहली विश्व के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) की बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-5 में शामिल हैं.