ये रिश्ता क्या…’ के नैतिक बने पापा, पत्नी निशा ने दिया बेटे को जन्म
टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक उर्फ करण मेहरा पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी निशा रावल ने बुधवार रात बेटे को जन्म दिया है। करण ने इंस्टाग्राम पर न्यूबॉर्न बेबी के नन्हे पैरों की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ये हमारे दिल में कितनी बड़ी जगह रखते हैं, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। हम अपने बेटे के साथ जिंदगी के नए सफर के लिए तैयार हैं। बता दें कि यह करण और निशा का पहला बच्चा है। 6 साल डेटिंग के बाद की थी शादी…
– करण और निशा ने एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया और फिर नवंबर 2012 में शादी कर ली थी।
– ‘बिग बॉस-10’ के कंटेस्टेंट रहे करण फिलहाल ‘खटमले इश्क’ में नजर आ रहे हैं।
– बात अगर निशा की करें तो वो इन दिनों ब्रेक पर हैं।
– निशा पहले ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ (2012), ‘आने वाला पल’ (2001), ‘केसर’ (2007) में काम कर चुकी हैं।
– करण और निशा रियलिटी शो ‘नच बलिए’ (2012-13) में साथ नजर आ चुके हैं।
– निशा कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वो फिल्म ‘रफू चक्कर’ (2008), ‘हंसते-हंसते’ (2008), ‘जैक एंड झोल’ (2010), ‘टॉम डिक हैरी रॉक अगेन’ (2011) में नजर आ चुकी हैं।