शराब पीकर सड़क पर स्टंट करते नजर आए उमरिया सीएमएचओ

उमरिया 25 जून। उमरिया जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरके मेहरा नशे में धती होकर सड़क पर स्टंट करते नजर आए हैं।

इसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है इसको देखकर उमरिया के लोग कह रहे हैं कि ऐसे में कैसे सुधरेगी उमरिया जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था जब CMHO डॉ आरके मेहरा सड़क पर शराब पी कर करेंगे स्टंट…?