US आने वाले 8 मुस्लिम देशों के पैसेंजर्स पर प्लेन में लैपटॉप रखने पर लगी पाबंदी

अमेरिका ने अपने यहां 8 मुस्लिम देशों देशों के पैसेंजर्स के फ्लाइट्स में लैपटॉप, टैबलेट, आईपैड और दूसरी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ रखने पर बैन लगा दिया। बैन लगाने की वजह इंटरनल सिक्युरिटी को बताया जा रहा है। रॉयल जॉर्डन एयरलाइन्स ने बैन लगाए जाने को कन्फर्म किया था। 10 इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आने वाली फ्लाइट्स पर रहेगी नजर…

एक अफसर ने बताया कि 10 इंटरनेशनल एयरपोर्ट काहिरा (मिस्र), अम्मान (जॉर्डन), कुवैत सिटी (कुवैत), कासाब्लांका (मोरक्को), दोहा (कतर), रियाद और जेद्दा (सऊदी अरब), अबु धाबी और दुबई (यूएई) और इस्तांबुल (तुर्की) से अमेरिका आने वाली फ्लाइट्स में लोगों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रखने की परमिशन नहीं होगी।

– इस तरह का बैन लगाने की वजह क्या है, ये साफ नहीं हो सका है। सिक्युरिटी ऑफिशियल्स ने कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया।
– एक अन्य अफसर ने बताया कि ये बैन 9 एयरलाइन्स पर रहेगा।
– अफसर ने ये भी कहा कि ये बैन कुछ हफ्ते के लिए रहेगा। इंटरनल सिक्युरिटी के चलते ट्रम्प सरकार ने ये फैसला लिया है।
– होमलैंड सिक्युरिटी मिनिस्टर जॉन कैली ने सांसदों को बताया था कि एविएशन सिक्युरिटी को लेकर फ्लाइट्स में इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स को बैन किया गया है।

रॉयल जॉर्डेनियन एयरलाइन्स ने कन्फर्म किया
– वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक, रॉयल जॉर्डेनियन एयरलाइन्स ने ट्वीट कर अमेरिका के बैन लगाने की पुष्टि की।
– रॉयल जॉर्डेनियन ने ये भी कहा कि उनकी न्यूयॉर्क, शिकागो, डेट्रॉइट और मॉन्ट्रियल जाने वाली फ्लाइट्स में ये बैन लागू रहेगा।
– एयरलाइन्स ने ट्वीट किया, “कुछ देशों के अमेरिका जाने वाले लोग फ्लाइट्स में अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक या इलेक्ट्रिकल डिवाइस नहीं रख सकेंगे।”
– “हालांकि, इस बैन में सेलफोन या मेडिकल डिवाइस को शामिल नहीं किया जाएगा।”
– एक अफसर ने बताया कि अमेरिकी एयरलाइन्स पर इस बैन से कोई असर नहीं पड़ेगा।

अफसरों का कमेंट से इनकार
– अमेरिकी विदेश विभाग से सारी इन्क्वायरी ट्रांसपोर्ट सिक्युरिटी एडमिनिस्ट्रेशन और वहां से होमलैंड सिक्युरिटी को भेज दी गई है।
– डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्युरिटी के स्पोक्सपर्सन डेविड लेपन के मुताबिक, “सिक्युरिटी के मद्देजनर अभी हम कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। जैसे ही कोई फैसला लिया जाएगा, हम अपडेट्स बताएंगे।”