दोहरा खिताब जीतना चाहेंगे विजेंद्र, चीन के जुल्पिकार से होगा मुकाबला

भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंद्र सिंह शनिवार को जब चीन के जुल्पिकार मैमतअली से भिड़ेंगे तो उनका लक्ष्य अजेय अभियान को बरकरार रखकर अपना दूसरा खिताब जीतना होगा। यह 31 वर्षीय पूर्व ओलंपिक कांस्य पदक विजेता अपने नौवें पेशेवर मुकाबले और डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट और जुल्पिकार केडब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट के रूप में दोहरा खिताब हासिल करने के लिए रिंग पर उतरेगा। शनिवार को कुल मिलाकर सात मुकाबले होंगे। इस दौरान ओलंपियन अखिल कुमार और जितेंद्र कुमार पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण करेंगे।

विजेंद्र ने इस मुकाबले के लिए अपने ट्रेनर ली बीयर्ड के साथ मैनचेस्टर में कड़ा अभ्यास किया था। विजेंद्र ने मुकाबले का पहला टिकट दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को उनके आवास पर जाकर दिया था। विजेंद्रआत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं और उन्होंने चीनी प्रतिद्वंद्वी को अनुभवहीन करार दिया। भारतीय मुक्केबाज ने वजन कराने के बाद कहा कि यह भारत बनाम चीन का मुकाबला है और मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है। मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं जानता हूं कि पूरा भारतवर्ष मेरे साथ है।

उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं और उम्मीद है कि यह अच्छा मुकाबला होगा और भारत जीतेगा। शुक्रवार रात मैंने अपना वजन मापा तो यह 78 किग्रा था। मेरा वजन 76.2 किग्रा होना चाहिए और इसलिए मैंने कुछ नहीं खाया। शुक्रवार को मेरा वजन 76 किग्रा है। मुझे अपने खाने पर पूरा ध्यान देना होगा। विजेंद्र ने कहा कि वह अपने प्रतिद्वंद्वी के हिसाब से अपनी रणनीति तय करेंगे। विजेंद्र ने कहा कि वह कैसा खेलता है मेरी रणनीति इस पर निर्भर करेगी। मैं उसी हिसाब से खुद को ढाल लूंगा। हमने तकनीक में काफी बदलाव किया है और हमने इस पर काम किया। आधिकारिक वजन शुक्रवार शाम को यहां किया गया।