आउट होने के बाद गुस्सा हो गए विराट, सबके सामने निकाली अपनी भड़ास

स्पोर्ट्स डेस्क.IPL-10 के 27वें मैच में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 82 रन से हरा दिया। इस मैच में विराट की कप्तानी वाली बेंगलुरु की टीम केवल 49 रन पर सिमट गई। वहीं विराट खुद भी पहली ही बॉल पर बिना खाता खोले आउट हो गए। जिसके बाद वे काफी नाराज दिखे, और उन्होंने अपना गुस्सा सरेआम जाहिर भी किया। किस बात पर नाराज थे विराट…
– विराट कोहली बेंगलुरु की इनिंग में पहले ही ओवर की चौथी बॉल पर आउट हो गए। नाइल की बॉल पर मनीष पांडेय ने स्लिप में उनका कैच ले लिया।
– वापस लौटते वक्त विराट के चेहरे पर गुस्सा साफ दिख रहा था। उन्होंने ग्राउंड पर ही हाथ को झटकते हुए और बैट को जमीन पर मारते हुए अपनी नाराजगी दिखा दी।
– उसके बाद विराट जैसे ही अपनी टीम के डगआउट में पहुंच उन्होंने हेल्मेट और बैट को जमीन पर फेंक दिया। फिर ग्लव्स को भी झटके से उतार फेंका।
– विराट ने इसके बाद गुस्से में इशारा करके एक मैच ऑफिशियल को अपने पास बुलाया और भड़कते हुए उनसे किसी बात की शिकायत की। दरअसल इस दौरान विराट बार-बार साइट स्क्रीन की ओर इशारा करके कुछ बता रहे थे।
– विराट की शिकायत के बाद साइट स्क्रीन के पास बैठे लोगों के बीच एक पुलिसकर्मी दिखाई दिया, जो वहां लोगों को यहां वहां जाने से रोकने लगा। जिसके बाद सबको समझ आ गया कि विराट अपने आउट होने का गुस्सा वहां बैठे लोगों की एक्टिविटी पर निकाल रहे थे।