DUSU इलेक्शन: वोटिंग शुरू, ABVP-NSUI में सीधी लड़ाई

दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए मंगलवार को वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 8.30 बजे से वोटिंग शुरू हुई. इस बार भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) में सीधी लड़ाई है.

डूसू पैनल इलेक्शन में 49 कॉलेज और 6 डिपार्टमेंट के छात्र मतदान कर रहे हैं. वोटिंग को लेकर छात्रों में काफी उत्साह का माहौल है. वोटिंग की जगह पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है.

बता दें कि इस बार अध्यक्ष पद के लिए 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. उपाध्यक्ष के लिए 5, सचिव के लिए 5 और संयुक्त सचिव के लिए 4 कैंडिडेट मैदान में हैं.

डूसू इलेक्शन 2017.

NSUI से अध्यक्ष पद के लिए रॉकी तुसीद, उपाध्यक्ष पद के लिए कुणाल सेहरावत, सचिव के लिए मिनाक्षी मीणा, और उपाध्यक्ष के लिए अविनाश यादव उम्मीदवार हैं.

ABVP से अध्यक्ष के लिए रजत चौधरी, उपाध्यक्ष के लिए पार्थ राणा, सचिव के लिए महामेधा नागर, उपाध्यक्ष के लिए उमाशंकर उम्मीदवार हैं.

INSO से अध्यक्ष के लिए कुणाल सिंह, उपाध्यक्ष के लिए कुशाल भादू, सचिव के लिए रेनू दहिया खड़ी हैं