चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे महंगे गेंदबाज बने PAK के वहाब, मैच में बने ये 10 रिकॉर्ड

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से शिकस्त दी है. ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट पर 319 रन बनाए. पाकिस्तान को 324 रनों का लक्ष्य मिला, हालांकि बारिश की वजह से बार-बार पाकिस्तान का लक्ष्य बदला. हालांकि पाकिस्तान की टीम लक्ष्य तक पहुंचने में सफल नहीं हो सकी और 164 को स्कोर पर ऑल आउट हो गई.

– पाकिस्तान के वहाब रियाज चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए हैं. उन्होंने 8.4 ओवर्स में 87 रन दिए. इससे पहले यह रिकॉर्ड जिम्बॉब्वे के टी पन्यनगारा के नाम था, उन्होंने 2004 में इंग्लैंड को एक मुकाबले में 86 रन दिए थे.
– भारत के टॉप 4 बल्लेबाजों ने 50 रन बनाए. इससे पहले वन डे इंटरनेशनल में ऐसा केवल दो बार हुआ है. पिछले दोनों मैच भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे.